देवरिया, जून 24 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के बरहज के जयनगर में सोमवार को हृदय विदारक घटना हुई। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके दोस्त को ऐसा गहरा सदमा लगा कि हृदयगति रुक गई और दोस्त की भी मौत हो गई। दो दोस्तों की मौत से जयनगर मोहल्ले में मातम छा गया। जयनगर निवासी धर्मेंद्र यादव (32) पुत्र बांका यादव विद्युत उपकेंद्र के गेट पर गुमटी रखकर ऑनलाइन फॉर्म भरने व कोल्ड ड्रिंक बेचने का का कार्य रकते थे। सोमवार को सुबह 10 बजे फ्रीज खोलकर ग्राहक के लिए कोल्ड ड्रिंक निकाल रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आ गए। कुछ देर फ्रीज से चिपके रहे। गंभीर रूप से झुलसने के बाद एक तरफ गिर गए। आसपास के लोगों ने धर्मेंद्र को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम ...