खगडि़या, मार्च 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता चौथम थाना के केशव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 तिला टोला निवासी गीता देवी ने शुक्रवार को बेलदौर थाना में आवेदन देकर पति की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को गीता देवी के पति पप्पू कुमार की चोढ़ली में मौत करंट लगने से हो गई थी। आवेदिका के मुताबिक उसका पति ई रिक्शा चालक थे। घटना के समय वे चोढ़ली गांव निवासी अनिल भगत का पिपरा बाजार से लकड़ी एवं एल्युमिनियम का बीट लेकर उसके घर पर पहुंचाने गए थे। घर पर किसी के नहीं रहने से अनिल के पत्नी कंचन देवी के कहने पर पति स्वयं समान उतारने लगे। इसी क्रम में एल्युमिनियम का एक बीट उसके घर के उपर से गुजर रहे ग्यारह हजार केवी के तार के संपर्क में आ गया। जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इधर आवेदन के आलोक में...