मथुरा, जुलाई 23 -- वृंदावन विद्युत करंट प्रकरण में सहायक अभियंता मीटर पर दक्षिणांचल मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए उनकी तैनाती जनपद मथुरा से आगरा जोन कर दी है। गौरतलब है कि विगत माह वृंदावन में विद्युत करंट लगने से दो निजी कर्मचारियों (विनोद और हरेंद्र) की मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद से ही मीटर संबंधी कार्य प्रभावित चल रहा है। वहीं जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दक्षिणांचल मुख्यालय भेज दी। इसमें सहायक अभियंता मीटर को दोषी माना गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रशासनिक आधार पर सहायक अभियंता मीटर इंजीनियर रिषभ शर्मा स्थानांतरण विद्युत नगरीय परीक्षणशाला द्वितीय वृंदावन से मुख्य अभियंता वितरण आगरा क्षेत्र कर दिया है। इस प्रकरण में अन्य बिजली कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान...