हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी। गौलापार के सीतापुर में करंट की चपेट में आने वाले किसान के परिजनों को ऊर्जा निगम मुआवजा देगा। गुरुवार को विभागीय टीम ने करंट फैलने की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही घटना की प्राथमिक सूचना पुलिस को दे दी गई है। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को सिंचाई करने के दौरान 57 वर्षीय किसान दया किशन की खेत में करंट फैलने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताते हुए परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई थी। वहीं गुरुवार को विभागीय टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसान के परिवार को विभाग नियमानुसार चार लाख रुपये का मुआवजा देगा। घटना की जानकारी के लिए विभाग ने प्राथमिक सूचन...