बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। जून से अगस्त 2025 के बीच जिले में करंट लगने से अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है। कुछ मामलों में लापरवाही झटका मशीनों की रही तो कई घटनाओं में हाईटेंशन लाइन और घर की असुरक्षित वायरिंग ने मौत को न्यौता दे दिया। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, बिजली कर्मचारी और मजदूर तक शामिल हैं। बिजली विभाग की लचर निगरानी और ग्रामीण इलाकों में खतरनाक तरीके से दौड़ रही लाइनें लगातार जान ले रही हैं। वैसे साल भर में कई लोगों की मौतें हुई लेकिन दो सिर्फ जून से लेकर अब तक ही हालात बेहद भयावह हो चुके हैं। पुलिस ने दर्ज किया दो लोगों के खिलाफ मुकदमा उसावां थाना पुलिस ने किसान के भाई उदयपाल की रिपोर्ट पर पड़ोसी खेत मालिक राजेश्वर बाबा पुत्र लालाराम व उसके खेत के बटाईदार राजपाल पुत्र शिवलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ट्य...