देवघर, जुलाई 20 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के रांगा मोड़ में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत मामले में थाने में मृतक के भाई धनेश्वर राउत के बयान पर बिजली विभाग के पांच कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। राजकिशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश यादव, गंगाधर यादव व पितांबर कुमार को आरोपी बनाया गया है। जिक्र है कि 17 जुलाई को श्रावणी मेला के दौरान कुछ खराबी आ गई थी। उसकी मरम्मत के लिए सभी कर्मी वहां पहुंचे थे। सभी ने मिलकर उसके भाई मनोज राउत को बिजली ठीक करने 11 हजार वोल्ट वाले तार के पोल पर चढ़ा दिया। उसके बाद अन्य मिस्त्री ने जान-बूझकर 11,000 वोल्ट लाइन चालू करा दी। जैसे ही बिजली चालू हुआ भाई करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद इलाज के लिए कुंडा में एक क्लिनिक ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रे...