जमशेदपुर, मार्च 2 -- एक्सएलआरआई परिसर में शुक्रवार को काम के दौरान करंट लगने से महिला मजदूर पान सरदार (27) की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे लोग एक्सएलआरआई के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पान सरदार से वाइब्रेटर चलवाया जा रहा था। उसका तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में आकर पान सरदार झुलस गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजन ठेकेदार और एक्सएलआरआई प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि इस तरह के हादसों से बचने के लिए निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों को कड़ा किया जाए। इस बात की जांच की जाए कि महिला मजदूर को करंट कैसे लगा। इसमें किसकी लापरवाही थी। महिला मजदूर से क्यों ऐसी जगह काम कराया जा रहा था, जहां उसे करंट लगने की संभावना थी। एक्सएलआरआई...