प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- लालगज। झटका करंट की चपेट में आई महिला की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी अनिल कुमार सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि गांव के कमलेश मौर्य की ओर से खेत में झटका करंट लगाया गया था। आठ सितंबर की सुबह करीब छह बजे पीड़ित की 50 वर्षीय मां सुमेरा के लिए खेत में जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बेटे कमलेश व पिता तुलसीराम के के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...