साहिबगंज, जुलाई 30 -- साहिबगंज। साहिबगंज विद्युत वितरण कार्यालय में दो मवेशीपालकों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। दरअसल, राधानगर थाना क्षेत्र के गुरुचरणपुर के बाबुधन मरांडी व गोपाल मरांडी का दो दो भैंस बीते साल करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मर गये थे। दोनों मवेशीपालकों की ओर से मवेशी मरने पर मुआवजा की मांग की गई थी। जिसके बाद निहित प्रावधान के तहत गठित समिति ने मुआवजा देने का निर्णय लिया। इसके लिए मारे गये मवेशी के लिए प्रति मवेशी 30 हजार रुपए का मुआवजा तय किया गया। उसके बाद बीते दिनों विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभु नारायण चौधरी ने दोनों मवेशीपालकों को मुआवजा राशि का चेक अपने कार्यालय में प्रदान किया। मौके पर विद्युत कर्मचारी संजीत कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...