कन्नौज, अक्टूबर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। फिरोजपुर गांव में शुक्रवार रात करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि गांव में एलटी लाइन पिछले एक साल से जमीन पर गिरी पड़ी थी। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण अभिषेक कुमार, जगविन्द सिंह, बनकेश कुमार, लज्जाराम, शिवेंद्र और राजीव ने बताया कि शुक्रवार रात अचानक एलटी लाइन में करेंट दौड़ गया। इसी दौरान सोनू पुत्र अहिवरन सिंह की मवेशी उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एसडीओ अगस्त कुमार मौर्य ने बताया कि घटन...