मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के विशेषरपुर माफी स्थित एक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कार्य के दौरान बीते दस अक्टूबर को करंट लगने से 23 वर्षीय एक मजदूर की मौत के दो माह बाद मंगलवार को देर शाम तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मृतक के पिता ने भवन स्वामी और उनके पुत्रों पर लापरवाही बरतने और जबरन खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अहरौरा थाना क्षेत्र के विन्दपुरवा खुर्द निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी के पुत्र मोहम्मद कमाल अंसारी (23) विशेषरपुर माफी के विद्यालय में मजदूरी का काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार, बीते 10 अक्टूबर को विद्यालय में विद्युत वायरिंग का काम चल रहा था। आरोप है कि भवन स्वामी रामआसरे और उनके पुत्रों ने कमाल को सीमेंट-मसाले का काम छोड़कर...