बगहा, मई 5 -- इनरवा । थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में रविवार को घर में बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से रामजी साह (65) की मौत हो गयी। करंट लगने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बिजली काट कर उसे बचाने का प्रयास किया। तबतक उसकी मृत्य हो चुकी थी। हालांकि परिजन उसे इलाज के लिये आनन-फानन में इनरवा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने घटना की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...