अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शनिवार को थाना बेवाना के दो गांवों में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक युवक और एक बालक शामिल है। अलग-अलग गांवों में हुई मौत से सनसनी फैल गई है। पहली घटना बेवाना थाना क्षेत्र के कुढ़ा मोहमदगढ़ में हुई। यहां के निवासी संजय के 12 साल के पुत्र हैप्पी की मौत हुई। मौत का सही कारण नहीं पता चल सका है। माना जा रहा है कि पंखे में उतरे करंट से मौत हुई होगी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के सस्पना में कमलेश मिश्र (25) पुत्र साधू की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला। गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। आशंका हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की हो रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...