मोतिहारी, अगस्त 9 -- केसरिया, निज संवाददाता। बीजधरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाला छपरा में करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह लाला छपरा गांव के निवासी छठु साह का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार विद्यालय परिसर में अपने एक मित्र के साथ प्रवेश कर गया। विद्यालय परिसर में प्रवेश कर परिसर में लगे वाटर आरओ प्याऊ से पानी पीने के लिए गया। जहां बिजली के चपेट में आ गया। बिजली के चपेट में आने के बाद उसके साथ गया बालक भागकर इसी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों के द्वारा बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया ले जाया गया। जहां...