मथुरा, मई 16 -- रिफाइनरी, रिफाइनरी क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन पर काम करने को चढ़े ठेका कर्मी की अचानक लाइन में करंट आ जाने से मौत हो गई। घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर गोकुल बैराज मोड़ के निकट शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और परिजनों को समझा-बुझाकर एवं आर्थिक सहयोग का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इधर पूरे प्रकरण की चीफ इंजीनियर ने अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी है। घटनाक्रम के मुताबिक जीएमआर कंपनी के पास स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य है। इनकी टीम ट्रांसफारमरों पर मीटर लगा रही है। ठाकुर एंटरप्राइजेज, जय गुरुदेव, का नवादा फीडर पर ट्रांसफार्मर पर डीपी लगाने का काम कराया जा रहा थ। दो घंटे का शटडाउन शाम चार बज से छह बजे के मध्य लिया गया था। ठेकेदार कर्मचा...