गाजीपुर, जुलाई 18 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शिवदासपुर ग्राम सभा के पोखरा पर मौजा में गुरुवार को करंट लगने से दो भैंसों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं। इससे नाराज ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद जेई मौके पर पहुंचे और पशुपालकों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। गांव निवासी राजकुमार यादव की चार भैंसे रोज की तरह बाहर बंधी थी। इसी दौरान कृषि फीडर के हाईटेंशन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया और उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में चारों भैंस आ गई। दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों का आरोप है कि तार टूटने की सूचना देने के बाद भी आपूर्ति बंद नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना था कि जेई को फोन कर घटना से अवगत कराकर आपूर्ति रोकने की मांग की तो मौके पर जाना तो दूर ग्रामीणों पर ही...