आगरा, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव में धान की रोपाई करते समय करंट की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली है। भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के सदस्य की मौत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। परिजनों के मुताबिक हथौड़ा खेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामदास गत शनिवार की सुबह गांव रम्पुरा स्थित खेत पर धान की फसल की रोपाई कर रहा था, इसी दौरान अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन उसे पटियाली सीएचसी ले गए थे, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद बेहतर उपचार को अलीगढ़ ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। कासगंज में ...