बलिया, जून 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। एक निजी कालेज में मजदूरी करते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे बैरिया परती निवासी 50 वर्षीय मजदूर मनु यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी राजवंती देवी ने महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश वर्मा के खिलाफ मंगलवार की देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रविवार को मनु यादव दो राजमिस्त्री के साथ महाविद्यालय पर चल रहे प्लास्टर के कार्य में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान कार्यस्थल के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी राजवंती देवी का आरोप है कि चिरैयामोड़- तिवारी के मिल्की मार्ग पर स्थित लालझरी देवी मह...