गिरडीह, फरवरी 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि हाई वोल्टेज बिजली तार से झुलसे बच्चे की हालत पिछले एक माह से गंभीर बनी हुई है। बिजली विभाग द्वारा अब तक इसकी सुध नहीं लिया गया है। जिससे बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह घटना बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद पंचायत के बलगो गांव से जुड़ा हुआ है। 30 जनवरी की शाम को बच्चा झुलसा था। जानकारी मिली है कि घर के पास 11 वर्षीय हसनैन खेल रहा था। इस बीच हाई वोल्टेज बिजली तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। हसनैन अंसारी का परिवार गरीब है। किसी तरह कर्ज लेकर कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया गया। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे घर पर लाकर रख दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव बलगो गांव पहुंचे और घायल हसनैन व उनके परिजनों तथा ग्र...