एटा, मई 18 -- सकीट। मलावन स्थित विद्युत प्लांट में काम करते झुलसे युवक की इलाज के दौरान आगरा में मौत हो गई। आगरा में पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम परिवारीजन शव को लेकर प्लांट पहुंच गए और प्लांट के बाहर शव रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। हंगामा की स्थिति को देखते हुए कई थाना का पुलिस फोर्स पहुंच गया। 25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना मलावन के गांव नगला भूपाल निवासी पंकज कुमार (30) पुत्र नरेश मलावन प्लांट में काम करते थे। शनिवार दोपहर करीब बारह बजे प्लांट में काम करते समय सीढियां लेकर जा रहे थे। स्टील की सीढी विद्युत तार की चपेट में आ गया और पंकज को करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा ...