छपरा, नवम्बर 17 -- दाउदपुर (मांझी)। आरा के कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में कंटेनर चालक आकाश कुमार (21 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक, मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अमर प्रसाद के छोटे पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, आकाश नागपुर से कोलकाता की ओर कंटेनर लेकर जा रहा था। रास्ते में उसका वाहन अनजाने में बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन देर रात शव लेकर गांव पहुंचे। चीख-पुकार और रोते-बिलखते परिजनों के बीच मातम का माहौल छा गया। आकाश की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस अचानक हादसे ने परिवार और गांव वालों के सपने चकनाचूर कर दिए। उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी किनारे डुमरी घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...