छपरा, अगस्त 26 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। जनता बाजार में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे की बतायी गयी है। मृत युवक की पहचान मोती गिरि(31) पिता कृष्णा गिरि के रूप में हुई है। वह जनता बाजार में ठेला पर सब्जी की दुकान लगाता था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार को वह रोजाना की भांति ठेला पर अपनी दुकान लगा रहा था। बगल में ही बिजली का पोल लगा हुआ था। बिजली के पोल के सहारे वह ठेला के ऊपर से प्लास्टिक उतार रहा था कि अचानक पोल में करंट आ गया। बिजली के पोल में करंट आने के बाद युवक उसकी चपेट में आ गया। घटना के समय बाजार में भीड़ थी लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया। जब दो तीन मिनट तक युवक पोल से चिपका रह गया तब लोगों को समझ आया कि वह करंट की चपेट में है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को सीएच...