बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलुआ वार्ड दो निवासी ललन महतो के बेटे संदीप उर्फ राजा कुमार (16) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। संदीप ने घर के मोटर को ठीक करने का प्रयास किया तो वह अचानक विद्युत संपर्क में आ गया। परिजन उसे गंभीर घायल अवस्था में लेकर पहुंचे। संदीप को लौरिया अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब जीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। राजा के बड़े पापा सत्यनारायण महतो ने बताया कि राजा एक होनहार किशोर था। वह गांव के सरकारी स्कूल में नौवीं का छात्र था। उसकी अचानक मृत्यु से परिवार को गहरा सदमा लगा है। राजा क...