आजमगढ़, अक्टूबर 23 -- तहबरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तरौधी गांव में बुधवार की सुबह हुई हृदय विदाकर घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। करंट लगने से चाची-भतीजा की मौत हो गई। धीरज की मौत से परिवार को चिराग बुझ गया। दो साल पूर्व धीरज के बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सदसे से लोग उबर नहीं पाए थे, दूसरी घटना हो गई। तहबरपुर थाना क्षेत्र के तरौधी गांव निवासी धीरज बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। वह दो भाई और तीन बहन में दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई नीरज की दो साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसकी चाची रजनी देवी की भी दो बेटिया हैं। धीरज अपनी चाची के साथ बरसीन के लिए खेत में पानी भरने गया था। उसके खेत से सटे हुए पड़ोसी लालचंद यादव ने अपने खेत में भिंडी लगाया है। पशु से सुरक्षा के लिए तार से घेरा बंदी कर उसमें बिजली का तार ल...