गढ़वा, सितम्बर 12 -- मझिआंव। बरडीहा थानांतर्गत कौवाखोह गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्य रजवार उर्फ सुखाड़ी रजवार की पिछले दिनों करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लया है। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा बताया गया था कि सोमवार सुबह लगभग 8 बजे कौवाखोह गांव के हदहदवा पहाड़ के समीप उसी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा अपने खेती को नीलगाय से बचाने को लेकर कंटीले तार में करंट लगा दिया था। शौच करने गये सुखाड़ी रजवार की मौत उसी करंट की चपेट में आने से हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...