बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- करंट से किसान की मौत, पत्नी व पुत्री जख्मी कसार थाना क्षेत्र के वरुणी गांव के खंधे में हादसा जमीन पर गिरे तार को समेटने गये थे किसान फोटो 20मनोज 02 - शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाजरत महिला। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के कसार थाना क्षेत्र के वरुणी गांव में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान चंदू यादव की मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी फूलो देवी (50 वर्ष) एवं पुत्री मानो देवी (13 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि किसान गांव के बहियार खंधे के खेत में गिरे हुए बिजली के तार को समेटने के लिए गये थे। जैसे ही तार को पकड़ा, वैसे ही करंट की चपेट में आ गये। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। जमीन पर बेसुध पड़े किसान को बचाने के लिए पह...