रायबरेली, जुलाई 14 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईटेंशन लाइन के लटक रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से एक किशोर व युवक झुलस गया। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ढीले बिजली के तार सही करवाए जाएंगे। क्षेत्र के बरजोरखेड़ा मजरे ढोढवा गांव के रहने वाले दीपू 15 सोमवार को हाईटेंशन लाइन के लटक रहे बिजली के तार की करंट की चपेट में आ गए। किशोर को झुलसता देखकर बचाव के लिए पहुंचे पड़ोसी युवक सुरेन्द्र 19 ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया। इससे वह करंट की चपेट में आने से ...