देवरिया, फरवरी 11 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज में एक किशोर की रविवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धुसा टोला सरदार पटेल नगर वार्ड के समीप मझौलीराज-सलेमपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया था। वे लोग जेई पर लापरवाही की आरोप लगा रहे थे। इस मामले में मृतक के मां राधिका देवी की तहरीर पर पुलिस ने जेई प्रमोद कुमार, कर्मचारी राजू नाम पता अज्ञात समेत अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के सरदार पटेल नगर वार्ड नम्बर तीन मझौलीराज धुसा टोला निवासी अमित कुमार (16) पुत्र कमलेश प्रसाद रविवार को घर की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान मेन बिजली बोर्ड से घर में करंट उतर जाने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया था। ये लोग बिजली विभाग के जेई एवं कर्मचारियों प...