वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी/सेवापुरी, हिटी। करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत के मामले में बुधवार को विद्युत वितरण खंड-द्वितीय (बराईपुर) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) मनीष झा ने संविदाकर्मी शिवकुमार को बर्खास्त कर दिया है। वहीं सेवापुरी उपकेंद्र के एसडीओ राहुल यादव से स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि, तत्कालीन जेई रामबाबू चौहान को आरोप पत्र जारी किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। इसमें चिरईगांव डिविजन के एक्सईएन शैलेंद्र गौतम और परीक्षण खंड के एक्सईएन राहुल सिंह हैं। उनसे दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ित परिवार को एक्सईएन मनीष झा ने पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। किशोरी के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद भी की। इसके पूर्व उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। एक्सईएन ने ...