नोएडा, दिसम्बर 8 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर कोतवाली के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से किशोरी को करंट लग गया। इस कारण उसका हाथ काटना पड़ा। पुलिस ने आठ महीने बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना दो अप्रैल 2025 की है। 13 वर्ष की किशोरी जारा अपने मामा के घर आई थी। मामा शान मोहम्मद के घर के समीप ही जारा की मौसी का घर है। दिन के समय जारा मौसी की छत पर खेल रही थी। खेलते समय वह छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने जारा को अस्पताल में भर्ती कराया। हाथ में संक्रमण हो जाने के कारण चिकित्सकों को उसका एक हाथ काटना पड़ा था। पीड़िता के मामा शान मोहम्मद ने बताया कि वह काफी दिनों से विद्युत विभाग के अधिकारियों से घर के ऊपर से होकर गुजर...