बलिया, फरवरी 13 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच 31 के गाजीपुर-भरौली मार्ग पर सरया गांव के सामने बिजली के तार से सम्पर्क में आने से मंगलवार की मध्य रात्रि को एक कंटेनर में आ लग गयी। इससे गाड़ी में लदे करीब दो करोड़ रुपये के सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अहमदाबाद (गुजरात) से कोरियर का सामान लेकर निकले कंटेनर को पटना (बिहार) जाना था। पिछले कुछ दिनों की तरह गाजीपुर-भरौली-बक्सर मार्ग पर मंगलवार की रात को भी भीषण जाम लगा था। बताया जाता है कि जाम से निकलने के प्रयास में कंटेनर का चालक वाहन को सड़क के एक छोर से आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के स्पर्श में आ गया। इससे गाड़ी के अंदर रखे सामानों में आग लग गयी। बिजली तार के स्पर्श में आने की भनक लगते ही चालक गाड़ी में से कू...