सोनभद्र, अक्टूबर 5 -- सोनभद्र/ केकराही, हिन्दुस्तान टीम। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदुली गांव में रविवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट के टूटकर गिरे तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव घर पर रखकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर एसडीओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदुली गांव में रविवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले से बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को अवगत कराया। जानकारी देने के बाद भी बिजली नहीं काटी गई और गिरे तार में करंट प्रवा...