बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भोभी गांव के सकरौढ़ा बगीचा में गुरुवार को करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक सैदनपुर गांव निवासी जमींदर रविदास थे। परिजनों ने बताया कि वह सुबह भोभी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ ही घंटे बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि भोभी-सकरौढ़ा बगीचा में करंट लगने से उनकी मौत हो गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...