सुपौल, जुलाई 9 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि थानाक्षेत्र की डहरिया पंचायत वार्ड 11 में मंगलवार सुबह करंट लगने से एक 55 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान का नाम धर्मदेव यादव है। वह डहरिया पंचायत वार्ड 11 निवासी स्व. कदमलाल यादव के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि वह अपने दरवाजे पर स्थित खाद की दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी छातापुर ले गये, जहां कर्तव्य पर मौजूद चिकत्सिक ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मदेव के मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी, माता बाबू दाय सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार धर्मदेव अपनी खाद की दुकान में साफ-सफाई कर रहे थे। दुकान वाले घर में लोहे का दो गार्डर लगा है और उपर स...