गढ़वा, नवम्बर 23 -- चिनियां, प्रतिनिधि। थानांतर्गत चिनियां-धुरकी मुख्य मार्ग स्थित कारीमाटी-चपकली रोड में रविवार की अहले सुबह 11 हजार हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। लोगों की जब नजर मृत हाथी पर पड़ी तब उसकी सूचना वन विभाग को दी गई। उसके बाद वन विभाग की टीम जांच में जुट गई। विभाग की ओर से कहा गया कि प्रथम दृष्टया करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत होना प्रतीत होता है। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कही जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह ही हाथियों के झुंड को गांव में देखा गया था। गांव से जंगल की ओर वापस लौटने के क्रम में उक्त हाथी बिजली पोल से टकरा गया। उससे पोल में लगे वीक्रास आर्म का नट बोल्ट टूट गया। उससे करंट प्रवाहित तार पोल के सहारे नीचे गिर गया। उसी समय हाथी करंट प्रवाहित तार की चपेट...