बदायूं, फरवरी 21 -- क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का जंपर लगाते समय विद्युत संविदा कर्मी करंट लगने से खंभे से नीचे गिर गया। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया। लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव गिधौल निवासी 34 वर्षीय अजय कुमार गुलड़िया उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात है। गुरुवार को वह क्षेत्र के गांव चिंजरी में बिजली के खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर का जंपर लगा रहा था। इस दौरान किसी ने शटडाउन वापस ले लिया। जिससे अजय कुमार को करंट लगा और वह खंभे से नीचे जमीन पर आ गिरा। करंट लगने से संविदाकर्मी बुरी तरह झुलस गया। लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया संविदा लाइनमैन जिस समय लाइन पर काम कर रहा था। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। लाइनमैन का अस्पताल में ...