देवरिया, अक्टूबर 9 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। हाईटेंशन तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से विद्युतकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज भेजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव निवासी अभिषेक सिंह (27) पुत्र केशव सिंह देसही देवरिया उपकेंद्र के पाण्डेयचक फीडर पर संविदा विद्युतकर्मी के रूप में तैनात हैं। मंगलवार की देर शाम को वह देसही देवरिया उपकेंद्र के जुड़े पिपरा मदन गोपाल में हाईटेंशन तार को जोड़ने गए थे। तार जोड़ने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। विद्युत पोल समेत नीचे गिरा विद्युतकर्मी, घायल बरियारपुर। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बलुअना निवासी धमेन्द्र (...