बागपत, अगस्त 11 -- बावली बिजलीघर पर काम करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया। एक्सईएन के आश्वासन के बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए। छपरौली कस्बे के रहने वाले 25 वर्षीय पंकज खोखर पुत्र देशपाल बावली बिजलीघर पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। सोमवार की शाम बावली बिजलीघर से गुजरी 11 हजारी लाइन में अचानक फाल्ट हो गया। सूचना मिलने पर पंकज खोखर मौके पर पहुंचे और शटडाउन लेकर लाइन पर काम करने लगा। आरोप है कि तभी थोडी देर बाद लाइन दोबारा चालू कर दी गई, जिससे वह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। साथ संविदा कर्मचारी व परिजनों उसे लेकर सीएचसी पर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों और संविदा कर्मचारियों ने सीएचसी में हंगामा करते हुए बिजली विभाग पर लाप...