बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत। बावली गांव में बिजलीघर पर लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छपरौली कस्बे का रहने वाला पंकज बावली गांव में बिजलीघर में संविदा पर लाइनमैन की नौकरी करता था। 12 अगस्त को लाइन पर कम करते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था। इस पर पुलिस ने मृतक के पिता देशपाल की तहरीर पर संजीव व पारश्नाथ समेत दो अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर इस मामले से जुड़े दो आरोपी नरेश तोमर व अमित तोमर गिरफ्तार किया है। दोनों के नाम पुलिस की जांच में प्रकाश में आए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...