देवरिया, जून 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के औरा- चौरी में किराए का कमरा लेकर रह रहे राजस्थान के फालूदा विक्रेता की रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बोर्ड में पंखे का पलक लगाते समय वह करंट की चपेट में आ गया था। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के सोकिया निवासी सम्पत सिंह हुड्डा (33)पुत्र नाथु सिंह हुड्डा चार पहिया वाहन से फालूदा व आइसक्रीम बेचने का काम करता था। वह जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के औरा- चौरी में किराए का कमरा लेकर अपने अन्य साथियों के साथ रहता था और वहीं से प्रतिदिन फालूदा व आइसक्रीम तैयार कर बेचने जाया करता था। उसके साथ कमरे में रह रहे लोगों की मानें तो रविवार की सुबह फालूदा बनाने के बाद उसे ठंडा...