सहरसा, नवम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड 5 में बुधवार को दोपहर अपने घर समीप हीं घर निर्माण कार्य करने के दौरान हाई-टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से काम कर रहे राजमिस्त्री की मौके पर हीं मौत हो गई।मृतक मो मोती राजमिस्त्री का काम करता था।वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।बुधवार को कार्य करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मो मोती पड़ोस के हीं मो यकीन के मकान में छत रेलिंग निर्माण का कार्य कर रहा था। वह छत पर लोहे का सरिया सीधा कर रहा था। इसी दौरान छड़ घर के ठीक सामने ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन तार से सट गई। जिसके कारण मृतक बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद आननफानन में स्थानीय लोगों व परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर ...