संभल, जून 27 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में गुरुवार दोपहर को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती को घर में करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी। घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बगैर कार्रवाई के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...