आरा, मई 29 -- बिहार के भोजपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जिनमें एक युवक और एक युवती शामिल हैं। युवक की शादी इसी माह नौ तारीख को हुई थी 12 मई को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई थी। मेंहदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही वह विधवा हो गई। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आई युवती को बचाने में युवक भी फंस गया और दोनों की मौत हो गई। इस घटना से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है। नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के खाखो गांव की है। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि खाखोबांध निवासी नंदन कुमार की 16 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी खेत की ओर शौच करने गई। इसी दौरान खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से छटपटा रही थी। इसी दौरान केदार प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमा...