कटिहार, फरवरी 27 -- कटिहार। आजमनगर प्रखंड के धुमनगर में एक कार्याक्रम में एक युवक को करंट गया। बेहोश युवक जलाल आलम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बिना किसी सूचना के बाद परिजन शव को अपने साथ पश्चिम बंगाल के मालदा ले गये। मालूम हो कि सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में युवक की मौत होने पर भी नगर थाना को घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया है। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहल नहीं होने से परिजन शव को अपने साथ बंगाल ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...