सीवान, सितम्बर 25 -- रघुनाथपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार को हाई टेंशन तार के स्टे वायर की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक की पहचान आदमपुर निवासी विनोद खरवार के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश खरवार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुकेश किसी कार्य से गुजर रहा था, तभी अचानक हाई टेंशन तार के स्टे वायर के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) र...