अयोध्या, सितम्बर 2 -- मयाबाजार, संवाददाता। सरयू नदी के दिलासीगंज घाट पर स्नान करने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। करंट घाट की सीढ़ियों पर बने शिवालय में असुरक्षित बल्ब तार लगाने से फैला। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने असुरक्षित व्यवस्था को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के बबुआपुर गांव निवासी आदित्य तिवारी (17) पुत्र रजनीश तिवारी सोमवार को अपने दोस्तों नमन और जय तिवारी के साथ दोपहर मेला घूमने के लिए घाट गया था। नदी के किनारे बने सीढ़ियों के पास एक शिवलिंग स्थापित है, जहां पर बल्ब जलाने व स्नानार्थियों की सुविधा के लिए लाइट लगवाई गयी थी। बताया जा रहा है कि यह लाइट व्यवस्था बिजली की उचित सुरक्षा व्यवस्था के बिना की गई थी। जैसे ही आदित्य ने सरयू नदी के जल को स्पर्श ...