छपरा, नवम्बर 10 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव में करंट लगने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक गांव के ही अब्दुल रहीम का पुत्र इमामुद्दीन बताया जाता है। घर में ही मोबाइल चार्जिंग के दौरान उसे तेज का झटका लगा था। करंट लगने के बाद वह अचेत होकर गिर गया था। परिजन आनन फानन में उसे रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। इधर पुत्र की मौत से माता पिता काफी दुखी हैं। उनका बुढापा का सहारा छिन गया है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बा...