कन्नौज, अगस्त 17 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा में शुक्रवार की सुबह निजी ट्यूबवेल के बिजली तारों को ठीक करते समय अचानक बिजली आ जाने से एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने युवक के शव को तिर्वा बिजली घर के सामने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा काटा। परिजनों ने तिर्वा-कन्नौज मार्ग को बंद कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की जानकारी पर तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने परिजनों से शव लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसपर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठियां पटक कर पत्थरबाजी कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। उधर घटना की सूचना पर डीएम-एसपी भी मौ...