संभल, नवम्बर 1 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला आलम सराय निवासी युवक की कपड़ों पर प्रेस करते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने सांसें लौटने की उम्मीद में युवक को करीब दो घंटे तक रेत और गोबर में दबाकर भी रखा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने बगैर कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाक्षेत्र में शहर के मोहल्ला आलम सराय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे रहने वाला 22वर्षीय सोनू पुत्र पप्पू शुक्रवार सुबह घर में कपड़ों पर प्रेस कर रहा था। प्रेस करते समय अचानक करंट आ गया और वह करंट से झुलस गया। सोनू को करंट लगने पर चीख निकली तो पत्नी पूनम दौड़कर पहुंची और पति को देख उसकी चीख निकल पड़ी। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घो...