बस्ती, जून 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली थानाक्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय में एक युवक को करंट लग गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अंगद पुत्र स्व. रामचंद्र (31) निवासी पाकड़डांड़ थाना लालगंज सुबह अपने बुआ के घर पिकौरा दत्तूराय में थे। घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। वह करंट की चपेट में आ गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो गई। परिजन तार को किसी तरह हटाए और आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं परिजन रोने-बिलखने लगे। सूचना पर परिवार के सदस्य भी पहुंच गए...